नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम पर यौन शोषण के मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने बाबा को दोषी करार दिया है। फैसले से पहले कोर्ट में सभी फोन बंद करा दिये गए। कोर्ट में बाबा हाथ जोड़कर खड़े रहे। फैसला जज जगदीश सिंह ने फैसला पढ़ा है।
एक गुमनाम पत्र पर लिए गए संज्ञान के करीब 15 साल बाद आज पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण मामले में फैसला सुनाते हुए डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है। सजा पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को की जाएगी। सुनवाई के समय कोर्ट में केवल जज राम रहीम और स्टाफ मौजूद थे। जज जगदीप सिंह ने पूरा फैसला पढ़ा।
इससे पहले डेरा प्रमुख पर रेप केस में आने वाले फैसले से ठीक पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने साफ कहा है कि हालात से निपटने के लिए फोर्स हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकती है।
साथ ही कोर्ट ने नेताओं को भी कड़ी चेतावनी जारी करते हुए अदालत ने कहा कि अगर कोई नेता इस केस में दखल देने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। हाई कोर्ट पूरे मामले पर नजर रख रहा है। शाम को 4 बजे फिर इस मसले पर सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून-व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की। बता दें कि शुक्रवार सुबह 9.05 बजे राम रहीम सिरसा आश्रम से पंचकुला कोर्ट के लिए रवाना हो गए थे। सिरसा से रवानगी के वक्त राम रहीम के साथ 800 गाड़ियों का काफिला चला था।