DG गुप्तेश्वर पांडेय ने नियमों को दिखाया ‘ठेंगा’, लहरिया कट बाइक पर बैठकर करते रहे मनमर्जी

बिहार, पटना : कृष्ण करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढ़ीला…यह कहावत तो आपने सुना ही होगा। कुछ ऐसा ही इन दिनों बिहार के एक वरिष्ठ अधिकारी के बारे में कहा जा रहा है।

ताजा अपडेट के अनुसार सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करके दावा किया जा रहा है बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय एक कार्यक्रम के दौरान ट्रेफिक नियमों को तार तार कर रहे हैं।

पंकज श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि- कभी जल्दबाजी में बगैर हैलमेंट लगाये आप सड़क पर निकल जाऐ तो बिहार पुलिस आप पर चलान ठोकने से नहीं चूकती लेकिन बिहार पुलिस के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के लिए सौ खून माँफ वाली बात है।

भरोसा नहीं तो देख लीजिए बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय जी को किस कदर सडक नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर है, नशामुक्ति आंदोलन का जो आंदोलन कम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजर में चढ़ाने की कवायद ज्यादा है।

मिथलेश कुमार ने लिखा है कि अब राजा माय के डायन के कहे हे पुष्यमित्र जी। सदियों से ढो रहे हैं इसे। कभी जोश में आकर आवाज उठाते भी हैं तो सेलेक्टीव होकर। मैं तो अपनी अक्षमता का मारा हूं, बस।

माधव श्रीमोहन ने लिखा है कि ये इतना जोशियाए हुए क्यों हैं? हावभाव से लग रहा है किसी नेता के रैली में हैं और नारे लगा रहे हैं। वहीं पुष्या मित्रा लिखते हैं कि आजकल काम धंधा छोड़कर शराबबंदी की रैली आयोजित करवा रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद का जुगाड़ कर रहे हैं।