खेल के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने 48 रनों की जोरदार पारी खेली। विराट कोहली 22 और दिनेश कार्तिक 11 रन पर नाबाद रहे। इस जीत से पहले टीम इंडिया कभी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई थी। साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीत अपराजेय रहने के सिलसिले को भी जारी रखा। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को धूल चंटाने के साथ ही भारत ने जीत की हैट्रिक लगा दी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शानदार गेंदबाजी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इस मैच की गर्मी पर बारिश ने कई बार पानी फेरा। बारिश के कारण पहले मैच 40-40 ओवरों का करना पड़ा। डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 168 रनों का टारगेट मिला। लेकिन बारिश जारी रही। तब भारत को 22 ओवरों में 102 रनों का टारगेट दिया गया, जिसे भारत ने 19.1 ओवरों में ख़तम कर जीत हासिल की।