निपटाएं सभी जरुरी काम, बैंक 11 दिनों के लिए रहेंगे बंद

नई दिल्ली: यह खबर आप के लिए बहुत जरुरी है की है। इस खबर को अगर आप ने इग्नोर किया तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल अक्टूबर में त्यौहारों की वजह से बैंकों में लंबी छुट्टी होने वाली है। ऐसे में हमारी सलाह यहीं है कि आप 7 अक्टूबर से पहले अपने बैंक का जरुरी काम निपटा लें।

आपको बता दें कि दशहरा, दिवाली जैसे कई त्यौआहारों के अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार है। इन छुट्टियों में बैंक 11 दिनों तक बंद रहेंगें। वहीं सबसे अहम की अक्टूबर के पले हफ्ते में बैंक 5 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे। 8 अक्टू बर को दूसरा शनिवार है। इसके बाद 9 को रविवार और 10 और 11 को दशहरा की छुट्टी है। वहीं 12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी।

 5 दिनों की लंबी छुट्टी एक साथ है।

जबकि 2 अक्टूिबर को रविवार के साथ-साथ गांधी जयंती की छुट्टी है। वहीं 30 और 31 अक्टूोबर को बैंक में दिवाली की छुट्टी है। महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

ऐसे में अगर आपने दिवाली पर नई कार या घर खरीदने का मन बनाया है और बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो हमारी सलाह है कि आप इसे जल्दी ही निपटा लें। वहीं बैंकों में छुट्टी के चलते सबसे ज्यातदा मुश्किल चैक के क्लियरेंस को लेकर आ सकती है।