सार्वजनिक हाई स्कूल रोड दुर्गा मंदिर की विधि-व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर विवाद गहराया। स्थानीय लोगों ने इस मंदिर को न्यास बोर्ड के अधीन स्थापना हेतु फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
विगत 56 वर्ष पुरानी फारबिसगंज वार्ड न.20,अंतर्गत हाई स्कूल रोड दुर्गापूजा समिति,की कार्य पद्धति बीते लगभग पांच वर्षों से बिगड़ती विधि व्यवस्था और मंदिर स्थल के जमीनी विवाद में उलझकर गंभीर होती नजर आ रही है।
मामला दरअसल इस मंदिर स्थल की जमीन और जमीनदाता के बीच बढ़ते विवाद को लेकर थी,जो इन दिनों काफी गहरा गया है। जानकार यह बतातें हैं कि इस मंदिर स्थल जमीन के सबसे असली मालिक एवं जमीनदाता स्व.रामेश्वर बाबू फारबिसगंज नगरपालिका(पूर्व चेयरमैन) व उनके भाई स्व.वानेश्वर बाबू ने इस पूजा समिति को मौखिक रूप से दो कट्ठा जमीन दान स्वरूप दे दिया था,जिसका सबसे पक्का प्रमाण तो यह है कि,पिछले कई दशकों से यहाँ लगभग 56वीं पूजा सरकारी लाइसेंस पर हो भी चुकी है मगर आजतक इस जमीन को पिछले किसी भी जमीन सर्वे में इस मंदिर वाली जमीन को इनके परिवार वालों ने अपनी पुरानी रसूख और दबंगता के बल पर बड़ी चालाकी-होशियारी से दर्ज नहीं होने दिया जिसका नाज़ायज़ फायदा आज उस मंदिर स्थल वाली तमाम प्रयोग में लाई जा रही जमीन को व्यवसाय करने के दृष्टिकोण से जबरदस्ती अतिक्रमण कर न सिर्फ कई दुकानों का निर्माण कर लिया बल्कि मंदिर सहित को अपने व्यक्तिगत कब्जे में भी घेर लिया जिससे इस क्षेत्र में आपसी सोहाद्र काफी बिगड़ चुका है जो आने वाले समय मे अशांति का सूचक है।
स्थानीय आम लोगों में वार्डपार्षद चांदनी सिंह, अंजनी सिंह,खगेन्द्र प्रसाद साहा, पद्मानंद सिंह,चंद्रभूषन सिंह,राणा बोश, जितेंद्र यादव,बादल जिंदल,कृष्णानंद ठाकुर,महावीर प्रसाद,सुरेश पासवान,अशोक विश्वास,सहित जाने-माने पत्रकार पंकज रणजीत आदि का कहना है कि “जमींदाता को अगर जमीन से इतना ही मोह था तो दान करने से पहले उसी वक्त सोच समझ कर निर्णय करना चाहिए था,या इतनी दिनों से हो रही पूजा के बीच आपत्ति कर देना चाहिये था। अब चूंकि कई दशकों पूर्व उस जमीन पर फारबिसगंज के तमाम लोगों के द्वारा दिये गए दान से मंदिर का भी निर्माण हो चुका वावजूद जमींदाता के द्वारा समाज के प्रति ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण हैं।”
हालांकि जमीनदाता परिवार पिछले पाँच वर्षों से व्यक्तिगत अपने चार-पाँच लोगों के बीच बैठक कर अपने ही पक्ष के लोगों को अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारणी सदस्यों का गठन कर पूजा सम्पन्न करा लिया करतें रहें है,जिसपर स्थानीय लोगों को कड़ी आपत्ति है।इसी संदर्भ में फारबिसगंज के आम नागरिकों ने अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को एक शिकायत पत्र ज्ञापन के तौर पर सौपा,जिसमें विगत कई वर्षों से इस समिति का लगभग लाखों रुपये का चंदा वसूली कर मनमाने तरीके से खर्च कर,अपने ही कुछ लोगों के हस्ताक्षर करवाकर इसका हिसाब-किताब सामूहिक रूप से नहीं देने तथा विगत लगभग 50 वर्षों पुरानी “श्री श्री 108 हाई स्कूल रोड पूजा समिति” के नाम पर सरकारी लाइसेंस का अवैध तरीके से उपयोग कर व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने को लेकर कड़ी जांच व विधि सम्मत करवाई तथा इस पूजा समिति को भी न्यास बोर्ड के अंतर्गत स्थापित कर अनुमंडल पदाधिकारी को ही इसके पदेन अधिकारी बनाने तथा “श्री श्री 108 हाई स्कूल दुर्गा पूजा समिति” नामक इस पूजा कमिटी के पास इसकी जमीन व सम्पति कितनी और क्या है,इसकी औपचारिक घोषणा एवं इस सम्बंध में,विगत कई वर्षों के सरकार को क्षति पहुचाने को लेकर सं
बंधित दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने तथा प्रशासनिक देखरेख में ही इस पूजा कमिटी की स्थायी समिति का भी गठन करने के अनुमण्डल पदाधिकारी से मांग की गई है।