आपको बता दें पिछले दिनों संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अम्बेडकरकी फोटो को क्रास करके उस पर टिप्पडी की गई थी। यह फोटो फेसबुक पर अपलोड किया गया था। जिसपर लोगों का गुस्सा भड़क गया। इस कृत्य पर भारी संख्या लोंग शिकायत दर्ज कराने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुचें।
सामाजिक कार्यकर्ता संगीता रामटेके के साथ महेन्द्र पाटिल, डॉक्टर नन्देश्वर सहित भारी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एमडी पगारे ने पहले तो मामला दर्ज करने पर कोई गौर नहीं किया बाद में संगीता और उनके सहयोगियों द्वारा उच्चस्तरीय कार्यवाही की बात कही तो इंस्पेक्टर हरकत में आयें। उन्होंने संगीता रामटेके की शिकायत को अपर पुलिस आयुक्त को पे्रषित किया है। बाद में पुलिस आयुक्त के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने धारा 268 व 295, 66 ए के अन्तर्गत मामला दर्ज किया हैं। खबर है कि अभी तक अरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।