दिवाली एक खुशियों का त्यौहार है। दिवाली का यह पर्व पुरे भारत वर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन कुछ लोग दिवाली पर खुशियों के उल्लास को पटाखों के शोर में तब्दील कर देते हैं और इस बेवजह के हंगामे से न जाने कितनों की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है। पटाखें से निकलने वाली चिंगारियों से कितनों की जान चली जाती है, घरों में आग लग जाते हैं और सबसे बड़ी समस्या पटाखों से निकलने वाले धुएं से वातावरण में बारूद की एक परत जम जाती है जो कई बिमारियों को जन्म देती है. जिसका शिकार हर उम्र का व्यक्ति होता है और इसके शिकार वे लोग ज्यादा होते हैं जो दिवाली पर पटाखों का इस्तेमाल करते हैं । यह फिल्म “Diwali Gift, which is a #Diwali Special new #EmotionalVideo” एक छोटा सा सन्देश है कि आपकी एक गलती की वजह से दूसरों को क्या नुकसान होता है ।
इस फिल्म “Diwali Gift, which is a #Diwali Special new #EmotionalVideo” के द्वारा यह बताने का प्रयास किया गया कि दिवाली पटाखों का नहीं, खुशियों का त्यौहार है, यदि आप दिवाली पर पटाखों का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है आपके हाथों अंजाने में ही किसी की जान चली जाए ।
दिवाली पर पटाखा जलाने वाले लोग यह भूल जाते हैं कि उनकी एक छोटी सी गलती की सज़ा किसी और को पूरी ज़िन्दगी भुगतनी पड़ सकती है । “Diwali Gift, which is a #Diwali Special new #EmotionalVideo” में इसी मुद्दे को आधार बनाया गया है.
इस फिल्म “Diwali Gift, which is a #Diwali Special new #EmotionalVideo” की कहानी संक्षेप में इस तरह से है, दिवाली के दिन पति और पत्नी किसी रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर जा रहे होते हैं । तभी उनके पास उनके छोटे से बेटे का फ़ोन आता है जो घर पर उनका इंतज़ार कर रहा होता है । पत्नी अपने बेटे से कहती है कि वह जल्दी ही अपने बेटे के पास ढेर सारेगिफ्ट लेकर पहुँच जायेंगे । बीटा खुश होता है, लेकिन तभी अचानक से एक लड़का बीच सड़क पर पटाखा जला रहा होता है । उसकी आवाज़ से .. आगे की कहानी आपको यह फिल्म “Diwali Gift, which is a #Diwali Special new #EmotionalVideo” देखने पर पता चलेगी ।