यूपी, लखनऊ : UP में योगी सरकार ने लोगों और डॉक्टरों के लिए हाल ही में बड़ा ऐलान किया। योगी ने इलाज के लिए तड़प रहे गरीबों का इलाज मुफ्त में करने के निर्देश दिए हैं।
योगी ने प्रदेश के डॉक्टरों से कहा है कि वे गरीबों का इलाज मुफ्त में करें। किसी इंसान की जान बचाना पैसे कमाने के ज्यादा जरूरी है।
योगी ने कहा कि डॉक्टरों को मरीजों से प्रेम भावना में बात करनी चाहिए। मरीज जैसे ही अस्पताल आए और डॉक्टर उससे प्यार से पूछेगा तो आधी बीमारी तो वहीं ठीक हो जाएगी।
वहीं, राज्य में 3000 नई सरकारी दवा दुकानें खोलने का भी फैसला किया गया है। इन दुकानों पर सस्ती जेनरिक दवाएं मिलेंगी जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।