इंडोनेशिया के असेह प्रांत में बुधवार तड़के समुद्र की गहराईयों में आए भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 97 पंहुच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में ध्वस्त हो चुकी और क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबों में जीवित लोगों की खोज के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। ढही हुई इमारतों के मलबों से कई शव बाहर निकाले गए हैं।
आसेह प्रांत के सेना प्रमुख ततांग सुलेमान ने बताया, ‘अब तक 97 लोग मारे गए हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘कहीं पांच तो कहीं 10 शव बरामद किए जा रहे हैं।’ सुलेमान ने कहा कि बचाव एवं तलाशी अभियान में 1,000 से अधिक सैनिक और करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
ग्रामीणों, सैनिकों और पुलिस द्वारा किया जा रहा बचाव अभियान मुख्य रूप से मरूडु पर केंद्रित है। पीडी जाया जिले का यह शहर भूकंप से काफी प्रभावित हुआ है। बचावकर्मी भूकंप के कारण ध्वस्त हुई इमारतों का मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हो सकते हैं।
जिला प्रमुख अय्यूब अब्बास ने बताया कि भूकंप के केंद्र से 18 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित इस जिले में अनेक मस्जिदों समेत 40 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। सड़कों में दरारें आ गई हैं और बिजली के खंबे गिर पड़े हैं।
स्थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख पुतेह मन्नाफ ने बताया, ‘बिजली की आपूर्ति कटी हुई है। कुछ स्थानों पर जनरेटर हैं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं है। अगर बारिश हो गई तो बीमारी पैदा हो सकती है।’