उत्तर भारत में भूकंप के झटके

imagesउत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह तक़रीबन 8 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मूद-कश्मीर के किश्तमवाड़, डोडा और भद्रवाह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब और हिमाचल के भी कई इलाकों में भूकंप आने की खबर है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी प्राप्तप नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई। इस दौरान किसी भी स्थान से जान-माल की किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं मिली है। भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था।