दिल्ली-NCR में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे का समय, लोग ऑफिस में लंच के लिए निकलने ही वाले थे. तभी भूकंप के तेज झटकों से लोग कांप गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करूर इलाके में बताया जा रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है.
भूकंप के झटके पाकिस्तान के अलावा भारत में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में भी महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किमी की गहराई में था और अभी तक इससे किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.