नई दिल्ली : चुनाव आयोग (EC) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा कि संभवत: अधिकतर आगामी चुनाव VVPAT और EVM के साथ ही होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि कोर्ट आगामी चुनावों में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को शामिल करने के लिए कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
गौरतलब है कि मई में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि आगामी चुनावों का संचालन VVPAT और EVM दोनों के इस्तेमाल से होगा। इसके साथ ही एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों को यह साबित करने का चैलेंज भी दिया था कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनीतिक दलों के नेता ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत कर चुके हैं।