लखनऊ : सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर उत्तर प्रदेश में युवाओं का विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी देखा जा रहा है. इस दौरान यूपी में कई जगह हिंसक घटनाएं भी देखने को मिलीं और इस कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. इन हिंसक घटनाओं के मामले में अब तक कुल 387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यूपी के गृह विभाग की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में राज्य के 14 जिलों में अब तक कुल 34 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विभाग के अनुसार, बलिया में सबसे ज्यादा 109 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि सहारनपुर में 43, जौनपुर में 41 और अलीगढ़ में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं अग्निपथ योजना के विरोध के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली यूपी की दो दर्जन ट्रेनों को सोमवार को भी रद्द करना पड़ा है. इससे पहले शनिवार और रविवार को भी प्रयागराज आने-जाने वाली 82 ट्रेनें निरस्त रही थीं.
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12309-10 नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12488 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस, 20802 मगध एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 11061 एलटीटी-जयनगर, 13202 एलटीटी-पटना, 11062 जयनगर-एलटीटी, 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी, 12150 दानापुर-पुणे, 12295-96 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, 12336 एलटीटी-भागलपुर, 12389 गया-चेन्नई, 12397 गया-नई दिल्ली, 12487 जोगबनी-आनंद विहार, 12561 जयनगर-नई दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्स्प्रेस ट्रेनें निरस्त हैं.
दरअसल इस सेना भर्ती योजना के खिलाफ यूपी से सटे बिहार में युवकों द्वारा भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यहां कई जगहों पर छात्रों ने रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की और ट्रेनों को आग के हवाले करने की घटनाएं भी सामने आई है. इस कारण बिहार में ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रोकना पड़ा, जिसका असर यूपी पर भी पड़ता दिख रहा है.