नई दिल्ली : HIV AIDS के प्रति लोगो को एक सन्देश देने के लिए की अब बस बहुत हो गया अब इस गंभीर बीमारी को और नही सहना है। तालकटोरा स्टेडियम में ऐली क्लब ने एक प्रोग्राम (18th Mr & Miss teen 2015)का रंगारंग आयोजन किया जिसमे देशभर से आये युवाओ ने रेम्प शो और डांस परफॉर्म करके अपने हुनर का जलवा दिखाया।
आपको बता दे की हर इस लाईलाज बीमारी से लाखो लोगो की मौत हो जाती है और देश के युवाओ में भी इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है।ऐली क्लब हर साल इसी थीम पर ये कार्यक्रम आयोजित करता है।इस शो का एक और मकसद है उन नौज़वान युवक युवतियों को एक प्लेट फॉर्म देने की जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करते है।यंहा से सेलेक्ट हुए बच्चों को मॉडलिंग की दुनिया में उतारा जाता है।इसके साथ ही उन्हें तैयार किया जाता है एक बेहतर मॉडल और ऐक्टर बनने के लिए।
आज तालकटोरा स्टेडियम में इन्ही बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी किया और जजो ने भी उनके काम को सराहा।
इस मौके पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा की उन्हें ख़ुशी है की वो आज यंहा आये और बच्चों का शो देखा उन्होने कहा की आने वाले समय में ये लोग देश का नाम रोशन करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने कहा की एड्स बहुत गंभीर बीमारी है और ऐली क्लब का ये प्रयास सराहनीय है।उन्होंने कहा की जागरूकता ही बचाव है और जब तक लोगो को इसके बारे में जानकारी नही दी जायेगी तब तक पूरी तरह इसे ख़त्म नही किया जा सकता
ऐली क्लब के प्रेजिडेंट एम् एम् मेहता ने कहा की ऐली क्लब हर साल की तरह ये आयोजन इस बार भी कर रहा है और हमें उम्मीद है की हम लोगो को एक सन्देश देने में कामयाब हो रहे है की HIV AIDS जैसी गंभीर बीमारी से बचने का सिर्फ और सिर्फ उपाय जागरूकता ही है सेफ चले सेफ रहे।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अश्मित पटेल,अमनप्रीत वाही,ने पंहुच कर प्रतियोगियों का हौंसला बढ़ाया और अपनी शुभकामनाये दी