गुवाहाटी: बाढ़ पीड़ित असम में जापानी दिमागी बुखार का प्रकोप भी गहराता जा रहा है। अब तक दिमागी बुखार से मरने वालों की संख्या 110 हो गई है। लाखों लोग राहत शिविरों में किसी तरह समय बिता रहे हैं। बाढ़ पीड़ित लोगों को दिमागी बुखार की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
पिछले तीन दिनों में दिमागी बुखार के कारण ग्वालपाड़ा में तीन, सोनितपुर में दो तथा बारपेटा, धुबरी, बोंगईगांव व कोकराझार में एक-एक की मौत हुई है। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले तीन दिनों में ही नौ लोग इस बुखार का शिकार हो गए हैं। भीषण बाढ़ के कारण असम में लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से अब तक 477 लोगों में दिमागी बुखार की पुष्टि हुई है।