जम्मू–कश्मीर : अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़

जम्मू – कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के अनंनतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।

सुरक्षाबलों का कहना है कि अनंननाग में आतंकी गतिविधियों के बाद इलाके में गोलियां चलाई गईं और इलाके को घेरा गया। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के करहामा (कुपवाड़ा) जंगल में बुधवार रात एक मुठभेड़ में बच निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए वीरवार तड़के कासो (घेराबंदी कर तलाशी लेना) चलाया।

भागने वाले आतंकियों में एक जख्मी भी है। इस बीच, दक्षिण कश्मीर के वनिहामा अनंतनाग और काचीपोरा पुलवामा में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग कासो चलाए। जानकारी के अनुसार, करहामा जंगल से गुजर रहे एक जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चली। इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी जख्मी है, जिसे उसके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। अलबत्ता, सुबह निकटवर्ती शिविरों सेना के जवानों की विभिन्न टुकड़ियां मुठभेड़स्थल पर पहुंच गई और उन्होंने अपने खोजी कुत्तों की मदद से आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। बताया जाता है कि जवान मुठभेड़स्थल के आसपास की आवासीय बस्तियों को चारों तरफ से घेरते हुए धीरे-धीरे घेरा तंग कर रहे हैं। इलाके की तलाशी ले रहे हैं।

इस बीच, सुबह सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल ने जिला पुलवामा के काचीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कासो चलाया। यह अभियान करीब तीन घंटे चला और बिना किसी सफलता के समाप्त हो गया। दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के वनिहामा वत्रीगाम में चार आतंकियों के देखे जाने की सूचना पर कासो चलाया।