विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अधिकारी का कहना है कि दो महीनों के भीतर प्रति सप्ताह इबोला के 10,000 नए मामले सामने आ सकते हैं।
WHO के सहायक निदेशक डॉक्टर ब्रूस एलवर्ड ने कहा कि अगर इबोला के संकट को रोकने के लिए 60 दिनों के भीतर त्वरित कदम नहीं उठाए जाते तो बहुत सारे लोगों की मौत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि WHO के अनुमान के अनुसार दो महीनों में प्रति सप्ताह 10,000 मामले सामने आ सकते हैं। एलवर्ड ने कहा कि पिछले चार हफ्तों में प्रति सप्ताह इबोला के करीब 1,000 नए मामले सामने आए। इबोला से अफ्रीकी महाद्वीप के देश सियरा लियोन, गिनी तथा लाइबेरिया बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।