यौन हमले के आरोपी आसाराम का एक और झूठ सामने आया है। खुद को बेगुनाह बताने वाले आसाराम ने जितने भी झूठे बहाने बनाये थे अब सब एक-एक कर बेनकाब होते जा रहे हैं। आसाराम ने कहा था कि उन्हें कोई न्यूरोलॉजिकल बीमारी हैए जिसे जोधपुर के डॉक्टरों ने गलत करार दिया है। इससे पहले पोटेंसी टेस्ट में भी आसाराम फिट पाए गए। हैंए जबकि वह 75 साल की उम्र में खुद को यौन क्षमता के हिसाब से नाकाबिल बताते रहे हैं।
आसाराम से पूछताछ कर रही जोधपुर पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि आसाराम मानसिक और शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक वे सवालों के जवाब दे रहे हैं। जोधपुर पुलिस के मुताबिक़ आज आसाराम को कोर्ट में पेश करेंगे।
आसाराम के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनके साथियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने उनके सेवादार शिवा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इसके अलावा पीड़ित लड़की के छिंदवाड़ा स्थित हॉस्टल के वॉर्डन को अरेस्ट करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। पीड़ित लड़की ने एफआईआर में दोनों का नाम लिया है।
इसी के साथ आसाराम के कथित यौन उत्पीडन का शिकार हुई लड़की के पिता ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। पीड़ित लड़की के पिता ने पीएम से आश्वासन मांगा है कि आसाराम को जेल में किसी प्रकार का वीआईपी सुविधा न दी जाए।
पीड़ित के पिता ने आसाराम के सहयोगी से मामले को रफा दफा करने के लिए पैसे की पेशकश का भी आरोप लगाया है। पीड़ित के पिता का दावा है कि आसाराम की गिरफ्तारी से करीब आधे घंटे पहले आसाराम के सहयोगी ने फ़ोन करके पूछा कि पैसे कहां पहुंचाना है।
उधर आसाराम को लेकर देश के कई शहरों में हंगामा मचा हुआ है। कहीं उनके समर्थन में लोग सड़कों पर उतरेए तो कहीं उनके विरोध में । इंदौर से जब उन्हें दिल्ली के रास्ते जोधपुर ले जाया जा रहा था, तब दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर उनके समर्थक नारे लगा रहे थे। वहीं दूसरी और जोधपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आसाराम के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए दिखे।