छत्तीसगढ़ : हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी है और सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाले युवा विकास खांडेकर को गिरफ्तार कर दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद मंगलवार शाम से तनाव है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आक्रोशित भीड़ ने बुधवार सुबह कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर पत्थरबाजी की और टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायरों में आग लगा दी जबकि दुकानों को बंद कर दिया। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बल शहर में तैनात कर दिया गया है और धारा 144 लगा दी गई है।