सहमी जनता ने लगाई ‘‘पब्लिक ऑडिट’’टीम से गुहार

 

public-audit-teamकानपुर। रावतपुर गांव के आनन्द नगर में आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बेहद घटिया किस्म के हो रहे निर्माण पर जब स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से आपत्ती जताई तों ठेकेदार सांसद का करीबी बताकर देख लेने की धमकी देता है। ठेकेदार की धमकी से सहमे लोगो ने ‘‘पब्लिक ऑडिट टीम’’ से गुहार लगाई।

बुधवार को ऑडिट टीम के सिविल इंजीनियर अंकुर कटियार, और सिविल वर्क विशेंषज्ञ संजय कटियार मौके पर पड़ताल करने गऐ तो पाया कि

सड़क के किनारों पर ऐजिंग के लिऐ पुरानी ईंटो का इस्तेमाल के साथ बेहद घटिया किस्म का मसाला प्रयोग किया जा रहा है। बिना नाली बनाऐ ही आधी सड़क का निर्माण कर दिया गया है।

 

स्थानीय निवासी राम बहादुर सक्सेना,गोविन्द नाथ द्विवेदी, हरीराम गुप्ता, भरत सिंह, राम ने बताया कि 150 मीटर लम्बी इस सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। सड़क के साथ ही नाली का भी निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि 5 लाख 79 हजार की लगात से बन रही इस सड़क का ठेका लाल सिंह के पास है और जूनियर इंजीनियर आशोक प्रजापति की देखरेख में निर्माण हो रहा है।

ये मिली खामियाँ –

  •  सड़क किनारे ऐजिंग में पुरानी ईंटें उपयोग में लाई जा रही
  •  बिना तराई ईंटों की चुनाई हो रही
  •  प्रथम दृष्ट्या मौके पर मसाला 1-6 के स्थान पर 1-10 का पाया गया
  •  कुटाई के बाद सड़क की ढ़लाई 10 सेमी के स्थान पर औसतन 6 सें.मी. पाई गई
  •  बिना रोलिंग के ही बेसवर्क डाला गया
  •  बिना नाली बनाऐ आधी सड़क बना डाली
  •  मौके पर कोई टेक्नीकल स्टाफ नहीं