जहां एक और संजय दत्त और उनके परिवार वालों को उनके जेल जाने की खबर ने दुखी कर रखा है वहीं दूसरी और फिल्म इंडस्ट्री को हाल भी कुछ ऐसा ही है। सुप्रीम कोर्ट ने आम्र्स एक्ट में सजय दत्त को दोषी करार देने के टाडा कोर्ट के फैसले को सही बताया है। टाडा कोर्ट ने उन्हें 9 एमएम पिस्टल और एके -56 रखने का दोषी मानते हुए 6 साल की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे 5 साल कर दिया और संजय दत्त को 4 हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का निर्देंश दिया। संजय दत्त की अच्छे व्यवहार के आधार पर छोड़े जाने की दलील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।
संजय दत्त की ओर से कहा गया था कि उनकी शादी हो चुकी है। छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह एड्स पीडि़तों और बच्चों के वेलफेयर के लिए काम कर रहे हैं। उनका कंडक्ट काफी अच्छा है। ऐसे में उन्हें प्रोबेशन पर छोड़ा जाना चाहिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि जिस मामले में सजय दत्त को दोषी करार दिया गया है, उसमें कम से कम 5 साल की सजा का प्रावधान है। मामला गंभीर है। ऐसे में उन्हें प्रोबेशन ऑफ ऑफिंडर्स एक्ट का फायदा नहीं दिया जा सकता।
कहा जा रहा है कि इस समय संजय दत्त पर इंडस्ट्री के लगभग 250 करोड़ रूपये दांव पर लगे हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगर संजय दत्त जेल जाते हैं तो भी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका नहीं लगेगा फिर भी कुछ काम के अधर में लटकने की बात कही जा रही है। आजकल संजय दत्त ’पुलिसगिरी’ की शूटिंग में व्यस्त थे। इसके प्रोडयूसर टी.पी. अग्रवाल का कहना है कि उनकी फिल्म की करीब 12 से 15 दिन की ही शूटिंग बाकी है। जंजीर के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया अपनी फिल्म का प्रोमो रिलीज करने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने मंगलवार को इसे लेकर ट्वीट भी किया था। ’जंजीर से जुड़े सुत्रों क अगर मानें, तो अपूर्व ने संजय को लेकर ज्यादातर शूटिंग कंप्लीट कर ली है और बचा हुआ काम वह बाकी एक महीने में निपटा लेंगे।
इंडस्ट्री के अन्य प्रोडयूसर का तो कुछ खास नहीं कह सकते लकिन इन दिनों ’पीके’ के प्रोडयूसर विधु विनोद चोपड़ा संजय दत्त के जेल जाने की खबर से बहुत परेशान हैं। उनका यह कहना है कि, ’हम संजय दत्त को लेकर एक महीने में शूटिंग पूरी नहीं कर सकते। हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इन दिनों वो समय का इंतजार कर रहे हैं। हो सके तो उन्हें संजय दत्त को लेकर कुछ और सोचना पड़े और अगर हम फिल्म ’मुन्नाभाई चले दिल्ली’ की तो वह तो अभी प्लानिंग स्टेज में हैं।