जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में स्थित पम्पोश नाम के एक होटल में भीषण आग लग गई, हालांकि मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंच चुकी है और अब आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित पम्पोश नाम के एक होटल में भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां के आसपास अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, हालांकि जानकारी मिलने के बाद वहां पर मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है।
अब तक मिली खबर के मुताबिक पम्पोश होटल में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है, लेकिन लकड़ी के बने 7 मजिंला ऊंचे इस बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में अब दमकल कर्मी होटल के अंदर लोगों के खोजबीन और आग बुझाने के कार्य में जुटी वहीं है। साथ ही आसपास के मकानों से भी लोगों को खाली कराया जा रहा है, ताकि आग फैलने की स्थिती में वहां पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे।
वहीं इस भयावह आग लगने के पीछे का असली कारण पता नहीं चल पा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पहले आग पर काबू पाने के बाद यह जांच की जाएगी कि आग लगने का प्रमुख कारण क्या है। वहीं दूसरी तरफ दमकल के अधिकारियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम इस आग को जल्द काबू कर लिया जाएगा। साथ ही अगर जरुरत पड़ी तो दमकल की और गाड़ियों को मौके पर भेजा जाएगा। इसके अलावा यह देखा जा रहा है कि इस सात मंजिला इमारत के अंदर अब तक क्या कोई फंसा हुआ है। वहीं लकड़ी से बने इमारत में आग को काबू करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है, हालांकि ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इसपर काबू पा लिया जाएगा।