यू.पी के बलिया ज़िला के सिविल कोर्ट में लगी आग, ३००० से ज्यादा फाइलें जल कर राख

उत्तर प्रदेश, बलिया : बलिया ज़िला के सिविल कोर्ट के कोर्ट संख्या २ और फास्ट ट्रैक कोर्ट के कार्यालय में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए जिला जज ने तीन जजों की कमेटी बनाई। बलिया यू .पी के बलिया सिविल कोर्ट न्यायालय के दो कोर्ट में आग लग गई, जिसमें करीब ३००० से अधिक फाइलें जल कर खाक हो गई, बताया जाता है कि इनमें से कुछ फाइलें महत्त्वपूर्ण मुकदमों की हों सकती है, प्रत्यदर्शियों द्वारा पता चला कि आग इतनी भयावह थी कि दमकल की ५ गाड़ियाँ बुलानी पड़ी।

खवर मिलने के बाद जिला जज के साथ ही दुसरे न्यायिक अधिकारी और एसपी ए एससी मौके पर पहुंचे। आग कैसे लगी यह अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। जिला जज ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए तीन जजों की कमेटी बनाई है। हादसे के बाद वहां तैनात दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है।

रविवार की सुबह में बलिया ज़िला के न्यायिक मजिस्ट्रेट २ और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक कोर्ट के आफिस में अचानक ही संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । घटना के बाद तकरीबन तीन बजे भोर के आस पास कर्मचारियों ने इसकी जानकारी जिला जज व आलाधिकारियों को दी, जिसके बाद जिला जज प्रमोद कुमार व दुसरे जज और एसपी श्री पर्णा गांगुली हमराहियों के साथ मौके पर पहुंची। तत्काल फायर व़िगेड को सुचना दि गयी।

आग जिस जिस तरह से विकराल रूप ले रहीं थीं, इसे फैलने से रोकने के लिए दमकल की ५ गाडियां मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि जिन कमरों में आग लगी थी, उनमें महत्वपूर्ण समेत करीब ६ हजार ५ सौ फाइलें थी जिसमें से करीब ३ हजार से अधिक फाइलों के जलने की बात कही जा रही है। हालांकि आग कैसे लगी और असल में कितनी फाइलें नुकसान हुई हैं और उसमें महत्वपूर्ण कितनी फाइलें समर्थित है। इसका ठीक ठीक पता नहीं चल पाया हैं।