नई दिल्ली : इन दिनों भारी बारिश के कारण बिहार में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी जल जमाव से जूझ रहे पटना के सामने फिर नई मुसीबत खड़ी होती दिख रही है। पुनपुन नदी पर बना रिंग बांध टूट गया है, जलभराव ने त्राहिमाम मचा रखी है। पटना सहित राज्य के 5 जिलों में गुरुवार व शुक्रवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट हुआ है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश में हालात बदतर हो चले हैं।
मौसम विभाग ने आज आंध्रप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
भारी जल जमाव से जूझ रहे पटना के सामने फिर नई मुसीबत खड़ी होती दिख रही है। पुनपुन नदी पर बना रिंग बांध टूट गया है। मौसम विभाग ने पटना सहित राज्य के 5 जिलों में गुरुवार व शुक्रवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस साल मानसून के बिगड़े मिजाज से देश में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल हैं। बिहार की राजधानी पटना में जलभराव से हाहाकार मचा है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हालात बदतर हो चले हैं। इस मानसूनी बारिश ने देश में बीते 25 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश में जहां बारिश के कहर से मरने वालों की संख्या 117 हो गई है, वहीं बिहार में भी यह आंकड़ा करीब 42 पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार पटना, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में पटना सहित कई स्थान पिछले कुछ दिनों से जलमग्न हैं।