3

फ्लोप होती सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने की योजना


3सरकार की महत्वकाक्षी योजना गरीब बस्तीयो में रोशनी के लिए सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने की योजना बिहार मे पंचायत प्रतिनिधियो के लिए दुधारू गाय साबित हो रही। पंचायत प्रतिनिधी और सोलर एजेंसी संचालको की साठ गाठ से घटिया सोलर लगा कर पैसे का बंदर बाट कर लिया जा रहा। सरकार द्वारान ही कोई मानक गुणवत्ता निर्धारीत की गई है न ही कोई निर्धारीत मूल्य है।

ऐसे में सोलर एजेंसी संचालको द्वारा मनचाहा कोटेसन बना प्रतिनिधियों को मोटी रकम देकर पास करा ले रहे हैं और घटीया सोलर प्लेट ,घटिया बैटरी और घटिया लाईट के साथ-साथ उसमें प्रयोग होने वाला खम्भा भी बेहद घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा। जो कि चन्द दिनों में ही अपनी असलियत अपनी ही जुबानी बयाँ कर देता है।

राज्य के लगभग सभी पंचायतो में लगे सोलर लाईटो की हालत एक जैसी ही कही बैटरी खराब है, तो कही प्लेट तो कही लाईट खराब है, तो कही हवा का एक हल्का झोका प्लेट को पाईप सहीत उड़ा ले जाती है। ऐसे में प्रसासन के आलाधिकारी क्यों चुप बैठे हैं क्यो नहीं हो रही सोलरो की गुणवत्ता की जांच, क्या इसके लिए एजेंसी संचालको द्वारा कहीं आलाधिकारीयो को भी तो नहीं पहुँचाई गई है। क्योंकि यह अपने आप मे एक जांच का विषय है।