नई दिल्ली : किसान मंच ने 25 जून 2018 को constitution club रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्मदिन किसान सम्मान दिवस के रूप मनाया. देश में किसान और मजदूर आन्दोलन की अगुवाई करने वाले राज्यों के साथियों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की. लम्बे समय से किसानों के सवालों को लेकर संघर्ष करने वाले 15 किसान नेताओं को ‘किसान पुत्र’ के सम्मान से सम्मानित किया गया.
“किसान पुत्र सम्मान” से आदरणीय शरद यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री, कमल मोरारका पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री राम निवास गोयल अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा, संतोष भारतीय पूर्व सांसद, कामरेड अतुल कुमार अंजाम राष्ट्रीय सचिव सीपीआई, भजवन बेहरा (उड़ीसा) पूर्व केंद्रीय मंत्री, दक्षिणहर यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रवीण जडेजा पूर्व मंत्री गुजरात सरकार, सुभाष अवाना प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच राजस्थान, बब्बू पटेल श्री वी पी सिंह के साथी, उमेश तिवारी संयोजक “ टोको-रोको-ठोको” क्रांतिकारी मोर्चा सीधी मध्य प्रदेश को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद सिंह जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा वर्मा के तत्वावधान में आयोजित किया गया.
सिक्किम के मुक्यमंत्री पवन चामलिंग को भी “किसान पुत्र सम्मान” से सम्मानित किया जाना था परन्तु किसी कारणवश वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि हम गंगटोक में “किसान पुत्र सम्मान” समारोह का आयोजन करवाएंगे.
किसान, नवजवान, आदिवासी, दलित, मजदूर, पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को गाँव से संसद तक पहुँचाने के लिए किसान मंच के “ किसान सरोकार” टीवी चैनल का अवतरण और “ किसान सरोकार” पत्रिका का विमोचन श्री शरद यादव द्वारा इस कार्यक्रम में किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसान मंच आप सबका दिल से आभारी है.