नई दिल्ली : मेट्रो की एक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर जिंदा बम मिलने से वहां काम कर रहे लोगों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा भी सकते में आ गया। समय रहते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए और आखिरकार बम को वहां से हटा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, ये घटना कोलकाता के सुभाष सरोवर की है, जहां निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग के अंदर बम मिला। बताया जा रहा है कि कोलकाता मेट्रो के अधिकारी खुद उस वक्त टनल के अंदर काम करवा रहे थे। तभी उन्हें एहसास हुआ कि मलबे में विस्फोटक हैं। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉयड) मौके पर पहुंचा। काफी देर की मशक्कत के बाद मेट्रो की सुरंग से उस बम को हटाया गया। बम हटने के बाद सुरंग में काम फिर से चालू हो सका।
पुलिस द्वारा अभी विस्फोटक के बारे में कोई खास जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन, पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बम मेट्रो के निर्माणाधीन सुरंग में कैसे पहुंचा और इसके पीछे क्या उद्देश्य था।