टारगेट किलिंग से घबराए कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों ने छोड़ी घाटी, सामूहिक इस्तीफे की दी

कश्मीर घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग से घबराए कश्मीरी हिंदू  सरकारी कर्मचारी  अब घाटी छोड़कर जम्मू पहुंचे हैं और दोबारा कश्मीर  न जाने की बात कह रहे हैं. जम्मू में प्रदर्शन  कर रहे इन हिंदू कर्मचारियों  ने धमकी दी है कि अगर सरकार  इन्हें जम्मू वापस ट्रांसफर नहीं करती तो यह सामूहिक रूप से त्यागपत्र  दे देंगे.

कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात और आतंकियों द्वारा बेगुनाह हिंदुओं प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने से डरे कश्मीर में काम कर रहे हैं हिंदू और कश्मीरी पंडित कर्मचारी अब वापस जम्मू का रुख कर रहे हैं. शिक्षिका रजनी बाला की मौत से आहत जम्मू के करीब 4000 सरकारी कर्मचारियों ने कश्मीर घाटी से जम्मू का रुख किया है और लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे.

पहले ऐसा स्थिति नहीं थी

जम्मू में प्रदर्शन कर रहे इन हिंदू कर्मचारियों ने दावा किया कि वह पिछले 15 साल से कश्मीर घाटी में विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं और 15 सालों में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी कि उन्हें कश्मीर घाटी छोड़कर जम्मू आना पड़े. उन्होंने कहा कि शिक्षिका रजनी बाला की हत्या के बाद आप कश्मीर घाटी में डर और खौफ है और वह इस डर और खौफ में नौकरी नहीं कर सकते.

जम्मू ट्रांसफर करने की मांग

प्रदर्शन कर रहे हिंदू सरकारी कर्मचारियों  ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द उन्हें जम्मू वापस ट्रांसफर  करे और सरकार अगर ट्रांसफर नहीं करती तो वह सामूहिक त्यागपत्र  देने को तैयार हैं लेकिन अब जान की बाजी नहीं लगाएंगे.