पार्टी नेता लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कहा कि यूपी सरकार की चुप्पी बताती है कि वह मामले में कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नहीं है।
वहीं, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा है कि यूपी सरकार मामले को जानबूझकर दबा रही है, जबकि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बरेली के डीआईजी मृतक लड़कियों के परिजनों से मिले। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि डीएनए सैंपल के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप और उनकी हत्या के मामले में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है। अब इस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि बदायूं के एसएसपी ने की।
गिरफ्तार किए आरोपियों में से तीन एक ही परिवार के हैं। शुक्रवार को इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसवालों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। दोनों पुलिसवालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कही थी। शुक्रवार को ही इस घटना के बाद आजमगढ़ में भी एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के भी निर्देश दिए। इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने के निर्देश दिए गए हैं जिससे जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने और मदद उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। हालांकि जब एक पत्रकार ने यूपी के सीएम से लॉ एंड ऑडर्र के बाबत सवाल पूछा तो उन्होंरने कहा कि आप तो सुरक्षित हैं और इतना कहते ही वो चल दिए।
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मद्देनजर राज्य में फौरन राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की और उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को कुशासन के लिए जमकर लताड़ा।
मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सपा के मंत्री गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हैं और इनके मुखिया दावा करते हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है। इसके अलावा मायावती ने मोदी सरकार, उनके शपथग्रहण में बुलाए गए मेहमानों, स्मृइति ईरानी की डिग्री को लेकर निशाना साधा. उन्होंपने कहा कि मोदी ने अपने भाषण में वही बातें कहीं जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा करते थे।
मृतक लड़कियों के पिता ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। मृतक के पिता सोहन लाल का आरोप है कि पुलिस सही सही जांच करने के बजाय उन पर ही समझौता करने का दबाव डाल रही है और धमका रही है। इसके अलावा घर से बाहर भी निकलने नहीं दे रही है।
इससे पहले कांड के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभियुक्त अवधेश के न पकड़े जाने के पर गुरुवार को लोगों ने हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने बदायूं जा रहे हैं।