जानिए, गौतम गंभीर ने मंदिर-मस्जिद को लेकर लड़ने वालों से पूछा ये सवाल

नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से खेल के मैदान से बाहर रहने के बावजूद क्रिकेट गौतम गंभीर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामले में उन्होंने देश की मौजूदा राजनीति पर एक ट्वीट किया है, जिससे वह फिर से चर्चा में आ गए हैं।

गंभीर का यह ट्वीट इसी महीने में 15 अगस्त को मनाई जाने वाली भारत की आजादी की 70वीं सालगिरह को लेकर है। गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक देशवासियों से एक गंभीर सवाल का जबाव मांगा है।

इस ट्वीट में एक कोयला बीनने वाली बच्ची की तस्वीर पोस्ट की है और इस फोटो में कैप्शन भी लिखा है-

हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते ऐ दोस्त,
हमें अभी मंदिर और मस्जिद बनाने हैं!

गंभीर ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘आजादी के 70वें साल में भी मैं अब तक अपने युवा दोस्त के लिए इस सवाल का जबाव ढूंढ रहा हूं। आपके पास इसका जवाब है?’

आपको बता दें कि 11 अगस्त यानी कल से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर या बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई होनी है। इस मामले में सुनवाई के लिए तीन जजों- दीपक मिश्रा, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर के नाम भी तय हो गए हैं। इस बीच शिया वक्फ बोर्ड ने भी इस मामले में बयान देकर राजनीति गरमा दी है। इस मामले में कई पार्टियां हैं और यह मामला सालों से भारतीय राजनीति की धुरी रहा है। इसलिए, गंभीर का यह गंभीर सवाल सभी राजनीतिक दलों समेत सिस्टम से भी है।