IPL 2018: गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी

नई दिल्ली : IPL 2018 में दिल्ली के खराब प्रदर्शन के बाद डेयर डेविल्स को एक और बड़ा झटका लगा है। गौतम गंभीर ने बीच सीजन में ही दिल्ली की टीम की कप्तानी छोड़ दी है। गौतम गंभीर की जगह अब दिल्ली की टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

मौजूद IPL में दिल्ली की टीम ने 6 मैच खेले हैं और इनमे से 5 मैचों में डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक ही मैच में उसे जीत मिली है। अंकतालिका में दिल्ली की टीम सबसे नीचे है। गंभीर अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी परेशान थे और अब उन्होंने इस टीम का कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

इस IPL में दिल्ली की टीम के साथ-साथ गौतम गंभीर भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा IPL में अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। ये अर्धशतक उन्होंने पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में लगाया था। इस मुकाबले में गंभीर ने 55 रन की पारी खेली थी।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले भी 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं। वो IPL में दूसरी बार दिल्ली की टीम से जुड़े जब इस साल जनवरी में IPL की नीलामी में दिल्ली की टीम ने उन्हें 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी ये पारी दिल्ली की टीम की हालत नहीं सुधार सकी। वो 6 मुकाबलों में कप्तानी करने के बाद अपनी टीम को सिर्फ एक जीत ही दिला सके।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2011 में गंभीर को कप्तान बनाया। तब केकेआर ने रिकॉर्ड 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था। उस साल केकेआर ‘टीम पहली बार IPL में चौथे स्थान पर रही। अगले ही साल 2012 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम पहली बार IPL चैंपियन बनी। गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।