नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है। आज दिन के कारोबार में सोना 990 रुपए बढ़कर 31,350 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर में आई गिरावट और नार्थ कोरिया एवं अमेरिका के बीच चल रहे तनाव के कारण सोने में यह भारी उछाल देखने को मिला है।
आपको बता दें कि सोने के भाव इस वक्त बीते 10 महीनों के उच्चतम स्तर के साथ 31,350 प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। सोने की कीमत में आज आया उछाल इस साल की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी है। हालांकि श्राद्ध के चलते स्थानीय ज्वैलर्स सुस्त मांग का सामना कर रहे हैं। वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते चांदी भी 42,000 प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। व्यापारियों का मानना है कि सोने में यह साल की सबसे बड़ी तेजी वैश्विक बाजार में डॉलर में आई कमजोरी के चलते देखने को मिली है।
बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि डॉलर के साल 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने और सोने के एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण बाजार सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है। वहीं अनुमान से कम जॉब डेटा सामने आने के बीच अमेरिका में इरमा हरीकेन के विनाशकारी प्रभाव की आशंका ने भी डॉलर को कमजोर किया है। वहीं उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी तनाव ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला है। साथ ही फ्यूचर मार्केट में मजबूत रुख ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है।
वैश्विक स्तर पर सोना सिंगापुर में 0.31 फीसद के उछाल के साथ 1,352.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। यह साल 2016 के बाद अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं चांदी भी 0.19 फीसद उछाल के साथ 18.13 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद सोना 990 रुपए उछलकर क्रमश: 31,350 रुपए और 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। ऐसा स्तर नवंबर 2016 में देखा गया था।