नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ते हुए विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अमला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के उप-कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था।
अमला ने अपने करियर की 108वीं वनडे पारी में यह कारनामा कर दिखाया जबकि कोहली को ऐसा करने के लिए 133 पारियां खेलनी पड़ी थीं। अमला 128 गेंद पर 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 159 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह उन्होंने 111 वनडे मैचों में 56.72 की औसत से 5616 रन बना लिए हैं। वनडे क्रिकेट में 159 अमला का बेस्ट स्कोर भी है। पिछले कुछ समय में अमला वनडे और टेस्ट के टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं।
अमला और डु प्लेसिस के बीच 247 रनों से साझेदारी हुई। वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से ये दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स और जैक्स कालिस के बीच था। डिविलियर्स और कालिस के बीच 2007 वर्ल्ड कप में 170 रनों की साझेदारी हुई थी।
इसके अलावा प्लेसिस इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। प्लेसिस के अलावा ब्रेंडन मैकुलम और लहिरु थिरिमने ने भी इस वर्ल्ड कप में तीन बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।