बारिश से दिल्ली का हाल हुआ बेहाल , कई जगह सड़कों ने लिया नदियों का रूप

नई दिल्ली : दिल्ली NCR के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह भरी बारिश हुई। सुबह के दौरान हुई भारी बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। इससे सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से कई इलाकों में तो बसें तक पानी में डूबी नजर आईं।

रिंग रोड पर स्थित यमुना बाजार इलाके में डीटीसी की बस के अंदर पानी घुस गया। दमकल विभाग, दिल्ली पुलिस और स्थानीय लोगों की वजह से किसी तरह से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। उधर, दिल्ली से सीधे लखनऊ को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 24 पर भी पानी भरने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

जलभराव के चलते स्थिति यह रही कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे ही दिल्ली के रेल भवन के आगे सड़क पर करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया। इसके चलते वाहन चालकों के साथ सुबह-सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भी भारी दिक्कत पेश आई वहीं, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी हुई। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। यमुना बाजार क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास सड़क में ही बस डूब गई, बड़ी मुश्किल से इसमें फंसे 30 यात्रियों को बचाया गया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बारिश की वजह से जाम भी लगा हुआ है। मंडी हाउस, इंडिया गेट और लुटियंस जोन के आपसास की सड़कों पर भारी बारिश से जलभराव से दिक्कत हो रही है। दिल्ली में तेज़ बारिश से लुटयंस इलाके की कई सडकों पर पानी भरना शुरू हो गया है। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के गोल चक्कर पर पानी भर गया है। इसके अलावा, विकास मार्ग, दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर के सामने भी सड़क पर भारी पानी जमा है। इसके चलते जाम भी लगा। आइटीओ के पास लंबा जाम लगा गया, जिससे हजारों गाड़ियों ने रेंग-रेंगकर अपना सफर पूरा किया।

इसी बीच मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है कि आने वाले 24 से 48 घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के इलाकों में और भी तेज बारिश देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि निचले जगहों पर पानी के जलभराव की स्थिती में वहां से लोगों को हटाया जा सके