नई दिल्ली : 15 अगस्त नजदीक आते ही दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इस दौरान पुलिस ने जम्मू से दिल्ली आने वाली बस में सफर कर रहे एक यात्री से बम बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़े कर दिए हैं।
इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक बाइक स्कवॉड बनाई है जिनकी नजर शहर के संदिग्ध लोगों और गाड़ियों आदि पर रहेगी। साथ ही इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के तमाम बस हड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतेजाम और कड़े कर दिए गए हैं।
दिल्ली पुलिस की इस बाइक स्कवॉड में दो लोग एक बाइक पर सवार होकर शहर की निगरानी करेंगे, जिन्हें स्थिति से निपटने के लिए एक राइफल और एक पिस्टल दी गई है। दो लोगों की यह टीम पहले से मौजूद बाइक स्कवॉड जैगुआर का हिस्सा होगी जिन्हें शहर की सड़कों पर उपद्रवियों की नकेल कसने के लिए बनाया गया था। यह दस्ता 2 किलोमीटर के दायरे में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे।
इन स्क्वाड को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों और कावड़ यात्रियों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुप्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली है कि भीड़ का फायदा उठाकर आतंकवादी शहर में घुसने की कोशिश कर सकते है।
नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा कि इन बाइक स्कवॉड्स को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें चौबीसों घंटे चौकन्ने रहने को कहा गया है। डीसीपी ने बताया कि इस तरह के कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
बाइक टीम पहले भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चिह्नित करेंगे और उन जगहों पर पैनी नजर रखेंगे। उन्हें दिन और शाम के वक्त ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा ये रात के समय वैसे इलाकों में पैट्रोलिंग करेंगे जहां छीनछोर और चोरी जैसे आपराधिक घटनाएं अधिक होते हैं।
इन पुलिसकर्मियों को ऐसी जगहों का चयन कर तैनात किया जाएगा जहां से वे ट्रैफिक में बिना फंसे तुरंत ऐक्शन ले सके। गश्त के लिए निश्चित मार्गों का चयन कर इन जगहों पर उनके रूकने और काम करने के लिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं।