akhilesh yadav

अखिलेश के आतंक प्रेम पर, हाई कोर्ट की फटकार

 

akhilesh yadavमित्रो देश के सबसे बड़े राज्य के मुखिया अखिलेश जी आतंक प्रेम में इस कदर डूबे हुए है कि बार बार हाई कोर्ट के फटकार के बाबजूद भी सुधरने का नाम नही ले रहे है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अखिलेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में हुए आतंकी बम हमलो से जुड़े मामले वापस लेने पर पूछा है कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मुक़दमा वापस लेने की इजाजत ली है? और सरकार से ६ जून तक जवाब माँगा है

अब समझ नही आ रहा है कि आतंकी हमले में मारे गये देश वासियों को न्याय दिलाने का अखिलेश सरकार का ये कैसा तरीका है? क्या हमले में मारे गये निर्दोष देश वासियों को न्यार दिलाने का मतलब हमलावर आतंकियों को छोड़ना होता है? अगर अखिलेश बोलते है कि हमले में गिरफ्तार लोग निर्दोष है तो ये क्यों नही बता देते कि आतंकी घटना ओन को अंजाम देने वाले दोषी लोग कौन है?

वोट बैंक के लिए अखिलेश सरकार इस कदर गिर जाएगी कि वो राष्ट्र के लिए सबसे बड़े खतरे आतंकी संगठनो को भी गले लगा लेगी । अखिलेश बाबू उत्तर प्रदेश की जनता आपको अगले लोक सभा चुनाव ने सबक जरुर सिखाएगी थोडा इंतज़ार कीजिए आपकी जमानत जब्त हो जाएगी अगले चुनाव में। बेहतर होगा कि आतंकियों के मदद की जगह आतंक पीड़ित देशवासियों को न्याय दिलाने पर विचार करें। जब विधान सभा चुनाव जीते थे तो योवाओ के आई कॉन बन गए थे लेकिन जल्द ही पता चल गया कि आप तो आतंकियों के आई कॉन हो।