नई दिल्ली : पकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक हिंदू लड़की का रेप किया। ऐसे ही ना जाने कितने मामले हैं पकिस्तान में जो वहां के हिंदुओं की दुर्दशा बताते हैं
पाकिस्तान में करीब-करीब 6 दशकों बाद हिंदू मेरिज एक्ट को पार्लियामेंट के लॉअर हाउस ने मंजूरी दे दी है। अब, अपर हाउस में ये आसानी से पास हो सकता है। इस एक्ट के बाद वहां माइनर हिंदुओं की शादियों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। इस एक्ट के न होने की वजह से हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस करता था। पाक की ह्यूमन राइट्स कमीशन चीफ जोहरा यूसुफ ने बताया कि इस बिल के मुताबिक, महिलाओं को तलाक लेने के साथ जबरदस्ती शादी या 18 साल से पहले शादी करने जैसे दबाव के खिलाफ शिकायत करने का हक मिलेगा। पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी वहां की जनसंख्या का महज 2 फीसदी है।
बता दें, पाकिस्तान में हिंदुओं के टॉर्चर के कई मामले सामने आते रहे हैं। कभी उनकी लड़कियां किडनैप कर ली जातीं, तो कभी उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता। यही नहीं सेना के जवान उनका रेप भी करते हैं।
रिपोर्ट में खुलासा
पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का अपहरण और बलात्कार किया जाता है। ‘मूवमेंट फॉर सोलिडेरिटी एंड पीस इन पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक में हर साल एक हजार अल्पसंख्यक लड़कियों का अपहरण और बलात्कार होता है। इनमें कई लड़कियां हिंदू होती हैं। बता दें, पाकिस्तान में क्रिश्चियन्स भी माइनोरिटी में ही हैं।
जबरन धर्म परिवर्तन
पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा कर शादी कराई जाती है। ‘मूवमेंट फॉर सोलिडेरिटी एंड पीस इन पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक में हर साल एेसे सैकड़ों देखने को मिलते हैं। ह्यूमन राइट्स कमीशन चीफ जोहरा यूसुफ के मुताबिक, वहां हिंदू लड़कियों की स्थिति दयनीय है।