हिट एंड रन केस: सलमान पर सुनवाई 24 तक टली

 

 

 

 

salman-khan-hit-and-run-caseबॉलीवुड स्टार सलमान खान साल 2002 के हिट एंड रन मामले में शुक्रवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 तारीख तय की है और उस दिन सलमान पर आरोप तय किए जा सकते हैं। कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे सलमान के साथ उनके परिवार के लोग भी थे।

गौरतलब है कि सलमान ने 28 सितंबरए 2002 को तड़के मुम्बई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में फुटपाथ पर सोए लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

सलमान खान पर इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस चल रहा है, जिसका आज पहला ट्रायल था और जज ने उन्हें कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान सलमान आम जनता की जगह बैठ गए, लेकिन जज ने उनसे कहा कि वो आरोपी हैं इसलिए उन्हे आरोपी की जगह पर बैठना होगा। जज के आदेश के बाद सलमान को अपनी जगह बदलनी पड़ी।

गौरतलब है कि सेशन कोर्ट इस केस की नए सिरे से सुनवाई कर रहा है। याचिका खारिज होने के बाद अब सलमान पर गैर इरादतन हत्या के तहत केस चलना है। अदालत में फैसला लिखवाते हुए सेशन जज यू बी हेजिब ने कहा था कि सलमान को गैर इरादतन हत्या के आरोपों का सामना करना चाहिए।

इन आरोपों के तहत सलमान को 10 साल तक की जेल हो सकती है और इस पर सेशन अदालत मुकदमा चला सकती है।