होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अब जल्द से जल्द नंबर वन बाइक कंपनी बनना चाहती है। कंपनी ने ऑटो बाजार में मंदी के बावजूद पिछले वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान ही भारतीय बाइक बाजार में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया था। यह वजह है कि होंडा ने अपनी सबसे सस्ती, लेकिन भारत में सबसे बेहतर माइलेज (74 कि. मी.) देने का दावा करने वाली बाइक ड्रीम नियो को लांच किया है।
110 सीसी वर्ग में लांच इस बाइक के तीन वैरिएंट बाजार में पेश किए गए हैं। इनकी शुरूआती कीमत 43,150 रूपये तय की गई है। HMSI के प्रेसीडेंट व सीईओ कीता मुरामात्सु का कहना है, पहले हमने वर्ष 2020 तक भारत की नंबर वन बाइक कंपनी बनने कर लक्ष्य रखा था। लेकिन पिछले वर्ष के प्रदर्शन के बाद हम यह स्थान वर्ष 2015 से वर्ष 2020 के बीच कभी भी हासिल कर सकते हैं। वर्ष 2012-13 में भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में सिर्फ 0.12 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
वहीं, होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 42 फीसदी का इजाफा हुआ था। होंडा ने 26.06 लाख वाहन बेचकर बजाज ऑटो को पछाड़ दिया। इसके साथ ही बाइक बाजार में दूसरा स्थान हासिल कर लिया था। चालू वर्ष में कंपनी ने 39.3 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य तय किया है। HMSI के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स व मार्केटिंग) वाइएस गुलेरिया का कहना है कि अब कंपनी छोटे शहरों और ग्रामीण बाजारों पर सबसे ज्यादा ध्यान देगी।