नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के गढ़ कृष्णानगर से आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा से करीब 2,500 वोटों से हराने वाली किरन बेदी ने कहा है कि यह उनकी नहीं, बीजेपी की हार है । बेदी ने कहा है कि इस हार के लिए पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए। किरन बेदी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि कृष्णानगर में काम नहीं हुआ था, जबकि यह सीट लंबे समय से बीजेपी के पास ही रही है। इसके अलावा किरन बेदी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाने के पैसे नहीं लिए, यह अपने आप में ऐतिहासिक है।
बेदी ने कहा, ‘मैं अपनी हार स्वींकार करती हूं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं से माफी मांगती हूं। मैं हार से निराश नहीं हूं। मुझे पार्टी ने जो जिम्मेहदारी दी थी उसे निभाने की मैंने पूरी कोशिश की। मैं केवल दो-ढाई घंटे सोती थी और बाकि समय प्रचार करती थी। मैंने कई सारे रोड शो किए। करीब 40 विधानसभा क्षेत्रों तक गई, कई सौ वॉर्डों में घूमी। जब मेरा रोड शो होता था तब मुझे हार और माला पहनाने के लिए छोटे-छोटे बच्चेक रात 12 बजे तक इंतजार करते रहते थे। तो मैंने पूरी मेहनत की।
हालांकि, किरन बेदी ने खुद को उम्मीदवार बनाने का और उन्हें वोट देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आखिरी कार्यकर्ता ने उन्हें जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। किरन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसे निभाएंगी।
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या यह मोदी की हार है तब उन्होंमने कहा, ‘मोदी जी सीएम पद के उम्मीरदवार नहीं थे। सीएम पद की उम्मीकदवार मैं थी। मैं शुरू से कह रही हूं कि अगर बीजेपी हारी तो इसकी जिम्मेददारी मेरी होगी। जब उनसे एक पत्रकर ने पूछा तो क्या आप हार गईं हैं, उन्होंने कहा, ‘नहीं मैं नहीं हारी, यह बीजेपी की हार है।
इसी के साथ उन्होंबने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा, ‘मैं अरविंद और AAP पार्टी को बधाई देती हूं। मैं उन्हेंक पूरे नंबर देती हूं। ये अरविंद की एक दो साल की नहीं पांच साल की मेहनत है। वो पूअर और अर्बन तक पहुंचा है। अरविंद की आज जो जीत हुई है वह अनथक मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अरविंद की टीम अब दिल्लीआ खासकर गरीबों को वो सारी सुविधाएं देगी जिसका उन्हों’ने वादा किया था। अब अरविंद को धरने से नहीं गवर्नेंस से सरकार चलानी होगी। अब हर बच्चान स्कू ल, टीचर और सफाई मांगेगा। दिल्लीच में अब अतिक्रमण बंद होना चाहिए।
बेदी ने कहा कि दिल्ली में हालात पिछले 16 सालों से बहुत बुरे थे और उम्मीद जताई कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे। उन्होंने केजरीवाल को जीत की बधाई भी दी। किरन बेदी ने कहा है कि यह मोदी की नहीं बीजेपी की हार है और बीजेपी को इस हार पर आत्ममंछन करना चाहिए।