अभिनंदन की वतन वापसी आज, अटारी-वाघा बॉर्डर पर तिरंगे के साथ जुटे लोग

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (IAF Wing Commandar/ Pilot Abhinandan) को पाकिस्तान शुक्रवार को छोड़ेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन (Pilot Abhinandan) को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की थी। वहीं, इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर इस घोषणा की सराहना की। इससे पहले, उनके विदेश मंत्री ने कहा कि खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर शांति वार्ता करना चाहते हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हालांकि, भारत पाकिस्तान से बात करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है। नई दिल्ली ने यह भी साफ कर दिया है कि अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है।

अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहती है वायुसेना

भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा का स्वागत करते शुक्रवार को कहा कि वह पायलट की वतन वापसी देखना चाहता है। वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए भारतीय वायु सेना की एक टीम वाघा सीमा पर आज सुबह पहुंचेगी। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि वह जांबाज पायलट के स्वागत के लिए मौके पर पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अमृतसर में हैं और पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गये बहादुर पायलट के स्वागत के लिए वह वाघा सीमा पहुंच रहे हैं।

बॉर्डर पर पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया है। लोग हाथों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लेकर भारत माता की जय और सेना के समर्थन में घोष कर रहे हैं। ढोल की थाप पर लोग तिरंगे के संग नाच-गा रहे हैं। लोगाें ने फूलों की मालाएं ले रखी है और विंग कमांडर अभिनंदन के स्‍वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा रखे हैं। लोग ‘हाउज द जोश’ का नारा भी लगा रहे हैं। लोगों के घोष से पाकिस्‍तान के सीमांत क्षेत्र की गूंज रहे हैं। चारों ओर देशभक्ति का जोश और जूनून नजर आ रहा है।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन का अटारी बॉर्डर पर स्‍वागत करने के लिए सुबह से ही काफी संख्‍या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों ने हाथों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज ले रखा है। अभिनंदन की वापसी के मद्देनजर पूरे बॉर्डर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा की गई है। बीएसएफ के जवान पूरे क्षेत्र में मुस्‍तैदी से तैनात हैं।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन बुधवार को अपने मिग 21 विमान से पाकिस्‍तान के लड़ाकू विमान एफ 16 को खदेड़ते हुए गुलाम कश्‍मीर के अंदर चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया और वह पैराशूट से नीचे उतर आए, लेकिन पाकिस्‍तानी सेना की पकड़ में आ गए। इसके बाद भारत के दबाव के कारण पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को वीरवार को ऐलान किया कि अ‍भिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।