ICC T 20 विश्व कप में इस बार एक से बढ़कर एक उलटफेर देखने को मिले हैं. कई बड़ी टीमों को टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा है. इस लिस्ट में दिग्गज बैटर केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड का भी नाम शामिल है. टीम की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ आखिरी लीग मैच के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.
न्यूजीलैंड की टीम के लिए इस बार का ICC T 20 विश्व कप बेहद निराशाजनक रहा. टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने उसे हराकर जोरदार झटका दिया. इसके बाद मेजबान वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ भी कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. दो लगातार हार के बाद न्यूजीलैंड ने युगांडा के साथ खेले गए मैच में जीत दर्ज की लेकिन यह सुपर 8 में पहुंचने के लिए काफी नही था. ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम ने अगले दौर के लिए जगह पक्की की है.
अनुभवी क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा
युगांडा के खिलाफ मिली जीत के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस बात की घोषणा कर दी कि वह अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रहे हैं. न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ इस टूर्नामेंट के लीग मैच के बाद वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. मैच के बाद बोल्ट ने कहा- मैं अपनी बात कहूं तो यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप होने वाला है. मुझ इस वक्त यही कहना है.
आगे उन्होंने कहा- यकीनन हमें जैसी शुरुआत चाहिए थी वैसी इस टूर्नामेंट में नहीं मिल पाई. यह बात स्वीकार करना बहुत कठिन है लेकिन सच यही है कि हमारी टीम आगे टूर्नामेंट में नहीं जा रही. एक ही बात कहना है कि जब कभी भी आपको अपने देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है यह हमेशा गर्व का पल होता है.