अगर उम्मीदवार सही हो तो मुसलमान भी देंगे भाजपा को वोट

लगभग 30 किमी लंबे और 10 किमी की चौड़ाई वाले दरभंगा ग्रामीण विधानसभा पहले सुरक्षित सीट था। 2008 में हुए परिसीमन में इसे सामान्य सीट घोषित किया गया साथ ही मनीगाछी विधानसभा को भी इसके साथ जोड़ दिया गया। मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर 1990 से लेकर 2010 तक दो बार जनता दल और चार बार राजद ने जीत हांसिल की है। माना जाता है कि मुसलमान और यादव इस सीट पर राजनीतिक रुप से सबल हैं। बीजेपी को लेकर आमजन में एक छवि बन चुकी है कि मुस्लिम मतदाता इस दल से दुरी बनाए रखते हैं। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में इस बात को लेकर बाजार गर्म है कि अगर उम्मीदवार सही हो तो लोगों का यह मिथक टूट सकती है।

पिछले लोकसभा चुनाव के मुताबिक ढाई लाख मतदाता वाले इस सीट में तकरीबन एक चौथाई मुसलमान मतदाताओं की संख्या है इसके बाद यादव, अतिपिछड़ा, ब्राह्मण और अन्य आते हैं। राजद के लिए एम वाई समीकरण के तहत एक संगठित वोट ताकत के रुप में है। भजपा के मिशन 185+ को मजबूत करने में एक-एक सीट की अहम भुमिका होगी। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में भाजपा संगठनात्मक तौर पर तो सश्कत है लेकिन अभी तक सीट निकालने मे सफल नहीं हो पायी है। इसका प्रमुख कारण उम्मीदवार चयन के साथ-साथ गठबंधन की मजबूरी में क्षेत्रीय दलों के हिस्से में सीट का जाना भी माना जाता है।
पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मनगीछी विधानसभा में एनडीए गठबंधन से जदयू के पाले में यह सीट गया है। जिसमे से फरवरी 2005 में अल्पावधि के लिए जदयू के प्रभाकर चौधरी ने जीत हांसिल की थी। जिसमें वह शपथ ग्रहण तक नहीं कर पाए थे। ज्ञात हो कि उस समय प्रभाकर चौधरी जेल से चुनाव लड़े थे। बाद में बेल पर जेल से निकलने के बाद पुनः चुनाव लड़े जिसमें उन्हें ललित यादव से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से राजद से पितांबर पासवान तीन बार और पुराने जनता दल से मोहन राम एक बार और जगदीश चौधरी ने विजयी पताका लहराया है। फिलहाल इस सीट पर राजद के ललित यादव का कब्जा है।

लोकसभा की तुलना में विधानसभा का क्षेत्र छोटा होने के कारण कैंडिडेट का व्यक्तिगत संबंध भी अहम माना जाता है। व्यक्तिगत तौर पर अगर सामाजिक भुमिका सही हो चाहे वह किसी दल से क्यों ना आता हो उसे सभी वर्ग का वोट मिल सकता है। अगर बात दरभंगा ग्रामीण विधानसभा की हो तो यहां की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही बन चुकी है। इस चुनाव में पर्टी के साथ-साथ उम्मीदवार की छवि भी महत्वपुर्ण भुमिका निभा सकती है। पिछले तीन बार से जीत के रथ पर सवार ललित यादव का अगर रथ रोकना है तो भाजपा को एक सशक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारना होगा जो कि राजद गठबंधन के एम वाई समीकरण को भेद सके।

फिलहाल बीजेपी में इस सीट से कई दावेदार रेस में चल रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के लिए सिरदर्द बने मदन कुमार यादव, कभी लोजपा में रहे वर्तमान में भाजपा के बीएलओ नरेंद्र झा, रिटायर ब्यूरोक्रॉट मणिकांत आजाद और अशोक अमर जो कि पूर्व में दरभंगा ग्रामीण पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं दावेदारों की सूची में शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में दो लोग निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। जिसमें मदन कुमार यादव 12.485 वोट लाकर लोगों को चौंका दिया था। उन्हें सभी जाति का वोट हांसिल हुआ था जिसमें मुसलमान, यादव व ब्राह्मणों की संख्या अधिक है। तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र झा को 3145 वोट लाने में सफलता हांसिल हुई थी।

पिछले लोकसभा के वोट बंटवारे के अनुसार यादवों का राजद से मोह भंग हुआ है। खास करके युवाओं में नरेंद्र मोदी के वजह से भाजपा के तरफ झुकाव हुआ था। भाजपा के लिए उस दिवानगी को वोट में परिवर्तित करना एक चुनौती है। चूंकि भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव में उतर रही है ऐसे में यादवों को भाजपा के पक्ष में वोट करने से कोई परहेज नहीं होगा। वहीं अगर उम्मीदवार अपने दम पर अगर मुसलमानों का एक चौथाई वोट काटने में भी सफल होते हैं तो दरभंगा ग्रामीण का यह सीट इतिहास में पहली बार बीजेपी के पक्ष में जा सकती है।

विधायक का नाम: ललित कुमार यादव (राजद)
कुल मतदाता: 260145

विजेता का नाम: ललित कुमार यादव, राजद, 29776 वोट
प्रतिद्वंदी, अशरफ हुसैन, जदयू, 26100 वोट
वोट का अंतर: 3676 वोट
प्रतिद्वंदी, अशरफ हुसैन, जदयू, 26100 वोट
वोट का अंतर: 3676 वोट

वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2010 ललित कुमार यादव राजद
2005 पीताम्बर पासवान राजद
2000 पीतांबर पासवान राजद
1995 मोहन राम जनता दल
1990 जगदीश चौधरी जनता दल

विधानसभा में मतदान का प्रतिशत: 45.56

जातिगत मतदाताओं की सूचि लोकसभा चुनाव (2014) के आधार पर-
मुस्लिम- 68751
यादव- 39927
अत्यंत पिछड़ा- 33835
ब्राह्मण- 26371
पासवान- 18731
वैश्य- 13732
चमार- 9639
चौपाल- 10055
सदाय- 6458
कायस्थ- 4980
अन्य- 22160
————————————————-
कुल- 254639