नई दिल्ली : यह एक आम बात है कि लोग अपनी सुविधा और जरूरतों के लिए बैंक अकाउंट रखते हैं और इसमें अपनी बचत के हिसाब से पैसा जमा कराते हैं और निकालते हैं। यह एक आम प्रक्रिया है। लेकिन अगर आप बैंक अकाउंट रखते हैं और इसमें पैसा जमा तो कराते हैं पैसा निकालते नहीं है तो आप सरकार की निगरानी में आ सकते हैं। मौजूदा समय में सरकार बैंक अकाउंट की भी निगरानी कर रही है। आज हम आपको बता रहे हैं कि बैंक अकाउंट से पैसा निकालना क्यों जरूरी है।
अगर आप पैसा खर्च कर रहे हैं और बैंक अकाउंट से पैसा निकाल नहीं रहे हैं तो सरकार की नजर में आप संदिग्ध हो सकते हैं। सीए अमरजीत चोपड़ा का कहना है कि आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों और दूसरी चीजों पर जो पैसा खर्च कर रहे हैं उसके हिसाब से बैंक अकाउंट में विदड्रॉअल हिस्ट्री होनी भी जरूरी है। वरना यह शक पैदा हो सकता है कि आप बैंक अकाउंट से पैसा नहीं निकाल रहे हैं तो आपके पास खर्च के लिए पैसा कहां से आ रहा है।
अमरजीत चोपड़ा का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में विदड्रॉल हिस्ट्री नहीं है तो इनकम टैक्स विभाग उस व्यक्ति को नोटिस देकर पूछ सकता है कि आपका खर्च कैसे चल रहा है। आप जिस पैसे से खर्च चला रहे हैं उसका सोर्स क्या है। अगर इसमें गडबडी हुई तो आप जेल जा सकते हैं।
आपकी टैक्स प्रोफाइल भी होगी चेक :
अगर इनकम टैक्स विभाग को यह पता चलता है कि आपके बैंक अकाउंट में विद्ड्रॉअल हिस्ट्री नहीं है तो इनकम टैक्स विभाग आपके पैन डिटेल के जरिए आपकी टैक्स प्रोफाइल भी चेक कर सकता है किे आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं या नहीं। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं तो विभाग आपको नोटिस देकर पूछ सकता है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है और आप इनकम टैक्स रिटर्न क्यों नहीं फाइल कर रहे हैं।