इमाम बुखारी की अपील, ‘AAP’ का समर्थन करें मुस्लिम

नई दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सभी मुस्लिमों से अपील की है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन कर प्रदेश में एक धर्मनिपेक्ष सरकार बनवाएं।

हालाँकि इस अपील से यह साफ हो गया है कि इमाम बुखारी और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इमाम बुखारी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन किया था। लेकिन अब इमाम बुखारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में धर्मनिपेक्ष सरकार बना सकती है।

आम आदमी पार्टी को इमाम बुखारी का समर्थन मिला है। वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने भाजपा का साथ देने का ऐलान किया है। रामरहीम का कहना है कि उनके दिल्ली में 10 लाख मतदाता हैं, जो घर-घर घूम कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील करेंगे।

अब इमाम बुखारी की इस अपील का दिल्ली के विधानसभा चुनाव के परिणामों का क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो दस फरवरी को चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा। दिल्ली में सात फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं।