shrawan

श्रावण महीने का महत्व

shrawan श्रावन महीना सभी माह में पावन माह होता है। श्रावन का नाम सुन सभी लोगों को भोले भण्डारी शिव शंकर कि याद भी जरूर आ जाती होगी। श्रावण माह में बाबा बैधनाथ धाम में लाखों कावरीया बिहार के सुलतानगंज के उत्तरवाहीनी गंगा से जल उठा 108 किलोमिटर पैदल यात्रा कर झारखण्ड स्थित देवघर के बैजनाथ धाम में शिवलिंग पर जल अर्पण करते हैं। श्रावणी मेला के लिए बिहार सरकार एवं झारखण्ड सरकार कमर कस पूर्व से ही तैयारी में जूट जाते हैं।

 

इस वर्ष भी बिहार सरकार एवं झारखण्ड सरकार कावरियो कि सुविधा हेतु हर संभव तैयार है 23/07/2013 से शुरू हो रहे श्रावणी मेले के लिए पुलिस व प्रसासन पूर्णरूपेन तैयारी कर ली है कावरीयो के लिए इस वर्ष एक नई व्यवस्था कि गई है। कावरियो को सुल्तानगंज मे 10रू कि रिस्ट बैड लेनी होगी जिसमें समय निर्धारित होगा कि कावरियो को देवघर में कितने बजे जलार्पण करना है। सुलतानगंज से जितने भी कावरीया जल लेंगे उन्हे यह रिस्ट बैड लगाना अनिवार्य होगा।

देवघर जिला प्रसासन और भागलपुर जिला प्रसासन ने कावरियों कि सुविधा हेतु संयुक्त बैठक कर यह नयी व्यवस्था कि जानकारी दी। यह रिस्ट बैड देवघर जिला प्रसासन द्वारा निजि एजेंसियो द्वारा उपलब्ध होगा। बैठक में बताया गया कि डाक बम का पंजीयन नई सिढीघट,जहाज घाट,थाना परीसर,प्रखण्ड परीसर व नियंत्रण कक्ष में होगा। डाक बम को पंजियन लेने से पूर्व रिस्ट बैड लेना जरूरी होगा। बैठक में देवघर अपर समाहर्ता राजकुमार, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी सह मेला पदाधिकारी अरूण कुमार ठाकुर,सुलतानगंज बीडीओ अजय कुमार ,सीओ नर्मदेश्वर झा सहीत कई पदाधिकारी गण मौजूद थे।