इमरान खान ने दी 16 दिसंबर को पूरा पाकिस्तान ठप करने की धमकी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने आज चेतावनी दी कि यदि नवाज शरीफ सरकार 2013 के आम चुनाव में कथित गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की पहल करने में विफल रहती है तो वे 16 दिसंबर तक पूरे देश को ‘ठप’ कर देंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने यहां संसद के बाहर एक रैली में कहा कि जब तक सरकार पिछले साल के आम चुनाव में ‘बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों’ की जांच की पहल नहीं करती है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

इमरान खान के हवाले से एक ‘डान’ दैनिक ने लिखा है, गेंद आपके पाले में है नवाज शरीफ। वार्ताएं करो, जांच करो और मुद्दे को सुलझाओ। 16 दिसंबर आने पर हम पाकिस्तान को ठप कर देंगे और उसके बाद मैं जो करूंगा आप उसे बर्दाश्त नहीं कर पाओगे। 109 दिन हो चुके हैं और हर रोज नया पाकिस्तान जाग रहा है। हम सब इसे देख सकते हैं।