नई दिल्ली : भारत ने रविवार को पुणे में दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रनों से हरा दिया। पहली पारी में 326 रनों से पिछड़ने के बाद चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 67.2 ओवरों में 189 रनों पर सिमट गई। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने इसी के साथ अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
भारत ने पुणे टेस्ट में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 325 रनों पर सिमटी थी। भारत ने उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया था और इसमें द. अफ्रीका की दूसरी पारी 189 रनों पर सिमटी। भारत ने यह टेस्ट पारी और 137 रनों से जीता जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत है।
भारत की यह अपने घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत है। टीम इंडिया ने इस क्रम की शुरुआत 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी जब उसने वह सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी। इस टेस्ट से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत के नाम था, जिन्होने अपने घर में लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा दो बार किया था। उसने पहली बार यह करिश्मा 1994-95 से 2000-01 के बीच किया था और फिर इसे 2004 से 2008-09 के बीच दोहराया था। भारत ने 2018-19 में वेस्टइंडीज को अपने घर में 2-0 से हराकर अपने घर में लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती थी और कंगारू टीम के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उसने अब द. अफ्रीका को हराकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक टूटता प्रतीत नहीं होता है क्योंकि इस वक्त इस मामले में कोई भी देश उनके करीब नजर नहीं आता है। भारत का अपने घर में कितना दबदबा है यह इस बात से साबित होता है कि उसने इन 11 सीरीज के दौरान 31 टेस्ट मैच खेले और उसने 25 मैचों में जीत दर्ज की जबकि सिर्फ 1 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी। उसके 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।