नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप के पूल बी के मैच में भारतीय टीम ने हरफनमौला खेल से दक्षिण अफ्रीका पर विशाल जीत दर्ज की। भारतीय टीम खेल के हर विभाग में दक्षिण अफ्रीका पर हावी रही और उसे 130 रनों से परास्त कर दिया।
टीम इंडिया की इस जीत में शिखर धवन का शतक (137 और अजिंक्य रहाणे की 79 रनों की तेज़ पारी का अहम योगदान रहा। आर अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा दो दो खिलाड़ियों को आउट करने में सफल रहे। शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 307 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस विशाल स्कोर के दबाव में आ गए और पूरी टीम 40.2 ओवरों में 177 रनों पर आउट हो गई।
भारतीय बल्लेबाजों ने 307 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना दिया। 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज भारत के इस बड़े स्कोर के सामने आत्मसमर्पण कर बैठे।
भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन और लाजवाब फील्डिंग से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डि कॉक (7) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। आमला भी आज टच में नजर नहीं आए और 22 रन बनाकर पैवेलियन लौट। कप्तान एबी डिविलियर्स (30) के रन आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी एकदम बिखर गई। डेविड मिलर (22), जेपी ड्यूमिनी (6) और फिलैंडर के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 34 ओवर में 153/7 हो गया। 41वें ओवर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों पर ही समेट लिया।
इससे पहले भारत ने 50 ओवरों में 307 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारत के इस स्कोर में शिखर धवन के शतक (137) के साथ साथ अजिंक्य रहाणे के तेज़ 79 रनों का अहम योगदान रहा। विराट कोहली ने 46 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्केल 59 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे। डेल स्टेल, इमरान ताहिर और वायने पार्नेल ने एक एक विकेट लिया।
भारत के द्वारा दिए गए 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतनी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही और शमी ने क्वींटन डि कॉक को मात्र 7 रन के स्कोर पर चलता किया।
डि कॉक के आउट होने के कुछ देर बाद अमला भी चलते बनें। ऐसी विषम परिस्थति में डिविलियर्स और डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
इससे पहले कि दोनों बल्लेबाज अपने हांथ खोलते, दक्षिण अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा और डिविलियर्स दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। डिविलियर्स के आउट होने के कुछ देर बाद मोहित शर्मा ने डुप्लेसिस को भी चलता किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन में तालमेल की कमी दिखी, उसका खामियाजा रोहित शर्मा को भुगतना पड़ा और रोहित दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
शिखर धवन और विराट कोहली ने बेहतरीन खेल दिखाया। शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलते हुए दोनों ने भारतीय पारी को संभाला और बाद के ओवरों में जमकर हाथ दिखाते हुए विश्वकप के दूसरे मैच में लगातार दूसरी बार शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान कोहली और धवन ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक लगाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
पिछले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने वाले शिखर धवन शतक लगाने से वंचित रह गए थे। इसकी कसर धवन ने इस इस मैच में निकाली और एक बेहतरीन शतक जड़ते हुए भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
शिखर धवन ने जुझारू पारी के खेलते हुए महत्वपूर्ण 146 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए।