भारत की एक और बड़ी जीत, श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को दिया झटका

नई दिल्ली : उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तादन में आयोजित सार्क सम्मेकलन का बायकॉट करने वाले देशों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

भारत के सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना करने के बाद अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश भी सार्क समिट में जाने से मना कर चुके हैं। इस कड़ी में भारत को अब श्रीलंका का भी साथ भी मिल गया है। श्रीलंका सार्क में हिस्सा लेने से मना करने वाला पांचवा देश बन गया है।

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दुख की बात है कि फिलहाल की परिस्थितियों की वजह से 19वां सार्क सम्मेलन मुश्किल में पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं।